नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली को डब्ल्यूपीएल की टीम यूपी वॉरियर्ज की कमान सौंपी गई है। बुधवार को टीम मैनेजमेंट ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। टीम ने एलिसा हीली को ऑक्शन में 70 लाख रुपए में खरीदा था। हीली विमेंस क्रिकेट में दुनिया के सबसे घातक सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। यूपी वॉरियर्ज में ऑस्ट्रेलिया की हीली सहित 11 घरेलू और छह विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। टीम अपना पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स के खिलाफ 5 मार्च को शाम 7ः30 बजे डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेलेगी।
डब्ल्यूपीएल का बेसब्री से इंतजार- हीली
कप्तान चुने जाने पर हीली ने कहा, मुंबई में होने वाले डब्ल्यूपीएल के पहले एडिशन के लिए उत्सुक हूं। कप्तानी का मौका पा कर बहुत खुशी हो रही है। डब्ल्यूपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसका हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और यूपी वॉरियर्ज के पास शानदार टीम है। अब हमें मैदान पर उतरना है और अपना बेस्ट देना है। हमारे पास एक बैलेंस्ड स्क्वॉड है। हम जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के पेसर मिचेल स्टार्क की पत्नी हैं हीली
हीली ऑस्ट्रेलिया मेंस टीम के फास्ट बॉलर मिचेल स्टार्क की वाइफ हैं। दोनों की मुलाकात बचपन में क्रिकेट के मैदान पर हुई थी। दोनों ने अप्रैल 2015 में शादी की थी। बता देंकि मिचेल स्टार्क इस समय भारत में खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अपनी टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं। वे चोट के कारण पहले दो टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे।
मुंबई में खेला जाएगा पूरा सीजन
23 दिन तक चलने वाले डब्ल्यूपीएल की शुरुआत 4 मार्च को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात-मुंबई मैच के साथ होगी। जबकि फाइनल मुकाबला 26 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इन्हीं दो स्टेडियम में पूरी लीग खेली जाएगी। 5 टीमें 23 दिन में 22 मुकाबले खेलेंगी। इनमें 20 लीग, एक एलिमिनेटर और एक फाइनल होगा। पहले सीजन में चार डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। लीग के पहले सीजन में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्ज शामिल हैं।
कब कौन-सा मैच?
डब्ल्यूपीएल का पहला डबल हेडर 5 मार्च को होगा। इस दिन ब्रेबोर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी। दूसरी ओर डीवाई पाटिल स्टेडियम में यूपी वारियर्ज की टीम गुजरात जायंट्स के साथ दो-दो हाथ करेगी। डबल हेडर का पहला मैच दोपहर 3ः30 बजे से होगा। जबकि दूसरा शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा। शाम के सभी मैच 7ः30 बजे से शुरू होंगे। लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला दिल्ली और यूपी के बीच ब्रेबोर्न में खेला जाएगा। उसके बाद 24 मार्च को एलिमिनेटर खेला जाएगा।