Women’s Premier League : प्ले ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी मुंबई इंडियंस, गुजरात को 55 रनों से हराया

गुजरात की बल्लेबाज 20 ओवर में 9 विकेट पर 107 रन ही बना सकीं

Women's Premier League
Women's Premier League

मुंबई । मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमियर लीग के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। टीम ने लीग में लगातार 5वीं जीत दर्ज की। मंगलवार को मुंबई की टीम ने गुजरात जायंट्स को 55 रनों से हराया है। बतौर होस्ट खेल रही मुंबई की टीम ने अपने सभी 5 मुकाबले जीते हैं। वह पॉइंट टेबल में सबसे ज्यादा 10 अंक लेकर टॉप पोजिशन पर है।

107 रन ही बना सकी गुजरात

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में गुजरात की बल्लेबाज 20 ओवर में 9 विकेट पर 107 रन ही बना सकीं।

ये रहीं मैच विनर्स

हरमनप्रीत का आतिशी अर्धशतक मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों पर 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने लीग में तीसरा अर्धशतक जमाया। हरमन ने अपनी पारी में 170.00 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनकी पारी में 7 चौके और दो छक्के शामिल थे। कप्तान के अलावा, ओपनर यस्तिका भाटिया ने 44 और नैटली सीवर ने 36 रन का योगदान दिया। गुजरात की ओर से एश्ले गार्डनर ने तीन विकेट लिए। किम गार्थ, स्नेह राणा और तनुजा कंवर को एक-एक विकेट मिला।

ब्रंट का दोहरा प्रदर्शन

इंग्लिश ऑलराउंडर नेटली सीवर ब्रंट ने दोहरा प्रदर्शन किया। उन्होंने 31 गेंद पर 36 रन की पारी खेली और गेंदबाजी में चार ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए। हेली ने लिया लीग में दसवां विकेट ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, हालांकि वे बैट से योगदान नहीं दे सकीं और शून्य पर पवेलियन लौट गईं।

पहले ओवर में गिरा मैथ्यूज का विकेट

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई ने पहले ही ओवर में हेली मैथ्यूज का विकेट गंवा दिया। उन्हें एश्ले गार्डनर ने कैच आउट कराया। उनके बाद नैटली सीवर और यस्तिका भाटिया ने पावरप्ले में और विकेट नहीं जाने दिया। 6 ओवरों के बाद टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए।

पहली गेंद पर गुजरात ने गंवा दिया विकेट

गुजरात जायंट्स जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई तो मुंबई के गेंदबाजों ने पहले ओवर की पहली गेंद से ही सोफिया डंकले का विकेट लेकर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। उसके बाद एक के बाद एक गुजरात के विकेट गिरते गए। ऐसे में जायंट्स 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 107 रन ही बोर्ड पर लगा पाई जिसके चलते मुंबई 55 रन के बड़े मार्जिन से यह मुकाबला जीत गया।

गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 22 रन हरलीन देओल ने बनाए। वहीं मुंबई की ओर से नेट साइवर ब्रंट 4 ओवर में 21 रन खर्च कर 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रही। बहरहाल, हेली मैथ्यूज ने भी 3 विकेट झटके जबकि एमेलिया केर को 2 तो इस्सी वोंग को भी 1 सफलता मिली।