मुंबई । विमेंस प्रीमियर लीग में आज यूपी वारियर्ज और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच मुकाबला होगा। मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा। यूपी ने अब तक 4 मैच खेले है। इसमें उसे 2 में जीत और 2 में हार मिली है। दूसरी तरफ बेंगलुरु को अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। मंधाना की टीम ने अपने पांचो मुकाबले हारे है। उनके टेबल में 0 पॉइंट्स है। बेंगलुरु को फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए यह मैच जीतना ही होगा।
पहले मैच में यूपी ने दर्ज की थी 10 विकेट की जीत
दोनों टीमें टूर्नामेंट में दूसरी बार एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। पिछले मुकाबले में यूपी ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में बेंगलुरु को 10 विकेट से हराया था। मैच में यूपी ने बेंगलुरु को 138 रन पर ऑल आउट कर दिया था और फिर बिना विकेट खोए टारगेट चेज कर लिया था।
यूपी फाइनल की दौड़ में शामिल
यूपी ने अब तक 4 मकाबले में से 2 जीते है। इस समय यूपी पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। वहीं, मुंबई 10 पॉइंट्स के साथ पहले और दिल्ली 8 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर। अगर यूपी मुकाबला जीत जाता है, तो टेबल में 6 पॉइंट्स के साथ वह तीसरे नंबर ही रहेगा। लेकिन, फिर उसके और गुजरात के बीच 4 पॉइंट्स का फासला हो जाएगा। वहीं, वह दिल्ली से सिर्फ 2 पॉइंट्स पीछे रहेगा।
मुंबई ने आखिरी मैच में यूपी को 8 विकेट से दी थी मात
आखिरी मैच में यूपी को मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्ज को 8 विकेट से हराया था। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए यूपी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बनाए। एलिसा हीली ने 58 और ताहलिया मैक्ग्रा ने 50 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 17.3 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया था।
आरसीबी को जीत का इंतजार
सोमवार को बेंगलूरु को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। उसे दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार दूसरी बार हराया। टीम ने टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं जीता है। उसे मुंबई, यूपी और गुजरात ने भी एक-एक बार हराया है। सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया। डी वाई पाटिल स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बेंगलुरु ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 150 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 19.4 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।
वेदर रिपोर्ट
मौसम साफ रहेगा। शाम को तापमान 29 से 31 डिग्री के आस पास रहेगा। बारिश की कोई सम्भावना नहीं है।
पिच रिपोर्ट
डी वाई पाटिल स्टेडियम की पिच हाई स्कोरिंग है। बल्लेबाजी के लिए पिच अनुकूल है। टॉस कितने वाली टीम चेज करना पसंद करेगी।
अब जानें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, सोभना आशा, रिचा घोष (विकेटकीपर), हीथर नाइट, श्रेयांका पाटिल, प्रीति बोस, मीगन शट, दिशा कसत और रेणुका सिंह।
यूपी वॉरियर्ज : एलिसा हीली (कप्तान), श्वेता सेहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, शबनिम इस्माइल, सोफी एक्लेस्टन, अंजलि सर्वनी और राजेश्वरी गायकवाड़।