Women’s T20 World Cup : आज से कप के लिए होगी जंग, भारत मजबूत दावेदारों में शामिल

ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार जीता खिताब

Women's T20 World Cup
Women's T20 World Cup

ईस्ट लंदन । आईसीसी के महिला टी-20 वर्ल्डकप का आगाज आज यानि कि10 फरवरी से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के इतिहास की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे आगे नजर आती है। हालांकि इस बार साउथ अफ्रीका में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम में मजबूत दावेदारों में शामिल है। भारतीय टीम पिछले वर्ल्डकप की रनर अप भी रही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के 7 में से 5 खिताब अपने नाम किए हैं। टीम इंडिया 2020 वर्ल्ड कप में रनर-अप रही थी। तब टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।

17 दिन में होंगे 23 मैच

इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का 8वां एडिशन साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा। 10 फरवरी से शुरू होने वाला टूर्नामेंट 17 दिन तक चलेगा। 10 टीमों को 5-5 के 2 अलग ग्रुपों में बांटा गया है। टीम इंडिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ ग्रुप-2 में है। वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के साथ ग्रुप-1 में है।

गुप की टॉप-2 टीमें खेलेंगी सेमीफाइनल

10 टीमों के बीच 20 ग्रुप मैच होंगे। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 23 और 24 फरवरी को दोनों सेमीफाइनल के बाद 26 फरवरी को केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सभी नॉकआउट मुकाबले शाम 6ः30 बजे से शुरू होंगे। वहीं, ग्रुप स्टेज के कुछ मुकाबले शाम 6ः30 बजे और कुछ रात 10ः30 बजे से खेले जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार जीता खिताब

ऑस्ट्रलियन विमेंस टीम टी-20 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम है। टीम ने 7 में से 5 बार खिताब जीता है। 2010, 2012 और 2014 में खिताबी हैट्रिक बनाने के बाद टीम ने 2018 और 2020 में भी टाइटल जीता। पिछले टूर्नामेंट में टीम भारत को ही हराकर चैंपियन बनी थी। भारतीय टीम 2020 में पहली बार ही टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने भी जीता है वर्ल्डकप

ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड ने 2009 और वेस्टइंडीज ने 2016 में टाइटल जीता। इन चार टीमों के अलावा न्यूजीलैंड की टीम 2009 और 2010 में 2 बार रनर-अप रही थी। साउथ अफ्रीका की टीम कई बार सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं, इस वर्ल्डकप में शामिल श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें कभी भी वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकीं।

ऑस्ट्रेलिया कैसे बनी सबसे सफल टीम?

ऑस्ट्रेलियन टीम विमेंस क्रिकेट की सबसे सफल टीम है। टीम ने पिछले 22 महीनों में महज एक टी-20 मुकाबला हारा। भारत ने उन्हें पिछले साल सुपर ओवर में हराया था। आईसीसी रैंकिंग की टॉप-6 में से 4 बैटर्स इस वक्त ऑस्ट्रेलियन टीम में है। इन बैटर्स के अलावा टीम में एलीस पेरी, एश्ले गार्डनर और मिगन शट जैसी कई टॉप क्लास बॉलर और ऑलराउंडर हैं। ऑस्ट्रेलिया में शुरुआत से इस तरह की कई टॉप क्लास प्लेयर रहीं। टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के अलावा 7 बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप भी जीता है। 12 बार टूर्नामेंट खेला गया। इनमें भी टीम महज 3 बार ही फाइनल नहीं खेल सकी।