केपटाउन। जेमिमा रोड्रिग्ज और रिचा घोष की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में जीत से आगाज किया है। हरमनप्रीत कौर की लीडरशिप में उतरी टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला 15 फरवरी को केप टाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी।
टीम इंडिया की पाकिस्तान पर पांचवी जीत
यह टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में पाक पर 5वीं जीत है। विमेंस टी-20 क्रिकेट के इतिहास में भारत ने पाकिस्तान को ओवरऑल 11 बार हराया है। केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर रविवार को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बनाए। टीम की ओर से आयेशा नसीम ने 25 गेंदों पर 43 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वहीं, कप्तान बिस्माह मरूफ ने 55 गेंद पर नाबाद 68 रन का योगदान दिया।
जेमिमा ने लगाया अर्द्धशतक
जवाब में टीम इंडिया ने 6 बॉल शेष रहते तीन विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। टीम की ओर से जेमिमा रोड्रिग्ज ने (53 रन) अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने रिचा घोष के साथ 33 गेंदों पर 58 रनों की अविजित साझेदारी की। इस मैच में पाकिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बनाए। यह पाकिस्तान का विमेंस क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले पाक टीम ने पिछले साल सिलहट में 137 रन बनाए थे। मैच में भारत की ओर से राधा यादव ने दो विकेट झटके। दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर को एक-एक विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 97 रनों से हराया
पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 97 रनों से हराया। पहले बैटिंग करते हुए पार्ल के बोलैंड पार्क में ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित ओवर में 173-9 स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली के 55 रन, कप्तान मेग लैनिंग के 41 और एलिसे पेरी के 40 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड 14 ओवर में 76 रन पर ऑलआउट हो गया। ऑस्ट्रेलिया की ऑफ ब्रेक स्पिनर एशले गार्डनर ने 5 विकेट लिए। मेंस और विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
श्रीलंका की लगातार दूसरी जीत
टी-20 विमेंस रविवार को देर रात हुए मुकाबले में श्रीलंका ने टूर्नामेंट में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की। श्रीलंका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। श्रीलंका की ओपनर हर्षिता समरविक्रमा ने 50 बॉल में 69 रन की नाबाद पारी खेली। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट दे कर 126 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 18.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया।
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दी मात
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका के पार्ल में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 135 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 14.3 ओवर में ही 3 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। 30 बॉल पर नाबाद 40 रन बनाने वाली नेटली सीवर ब्रंट प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।