केपटाउन । विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में मेजबान साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मंगलवार देर रात हुए आखिरी ग्रुप मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया। अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला ग्रुप 2 के टेबल टॉपर इंग्लैंड से होगा। साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के दिए 114 रन के टारगेट को आसानी से चेज कर लिया। लॉरा वोल्वार्ड्ट और तजमीन ब्रिट्स ने अर्धशतक जड़े।
अफ्रीका जीता, न्यूजीलैंड का सफर खत्म
साउथ अफ्रीका के जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप से बाहर हो गया। ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड 4 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर था। साउथ अफ्रीका को दूसरे नंबर पर आने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ जीतना था। साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को हरा कर बेहतर रन रेट से न्यूजीलैंड को पीछे कर दिया।
बांग्लादेश की ओपनिंग साझेदारी फेल
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतनी बांग्लादेश की ओपनिंग जोड़ी फेल रही। ओपनिंग करने शमीमा सुल्ताना और मुर्शिदा खातून उतरी। सुल्ताना ने 16 बॉल पर 11 रन बनाए। वहीं खातून बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटी। कप्तान निगर सुल्ताना ने पारी संभालने की कोशिश की। उन्होंने पहले शोभना मोस्तारी के साथ 33 रन की पार्टनरशिप की।
इसके बाद शोरना अख्तर के साथ 25 रन की पार्टनरशिप की। कप्तान के आउट होते ही पारी लड़खड़ा गई और टीम 20 ओवर में 113 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका की ओर से शानदार गेंदबाजी हुई। मरीजान कप्प और आयाबोंगा खाका ने 2 विकेट लिए। वहीं नोनकुलुलेको और शबनीम इस्माइल को 1-1 विकेट मिला।
साउथ अफ्रीका ने बिना विकेट खोए टारगेट चेज किया
साउथ अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के टारगेट चेज कर लिया। लॉरा वोल्वार्ड्ट और तजमीन ब्रिट्स ने ओपनिंग करते हुए अर्धशतक जड़े। वोल्वार्ड्ट ने 56 बॉल में 66 रन बनाए। वहीं ब्रिट्स ने 51 बॉल अपर 50 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 17.1 ओवर में टारगेट चेज कर लिया। बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर ने 4 ओवर में सबसे ज्यादा 33 रन दिए। वहीं 4 ओवर में 19 रन देने वाली मरूफा अख्तर सबसे इकोनॉमिकल रहीं।
इंग्लैंड के खिलाफ होगा सेमीफाइनल
साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल का मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 24 फरवरी को होगा। टीम इंडिया का सामने 23 फरवरी को केप टाउन में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमें 26 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर फाइनल में भिड़ेंगीं। सेमीफाइनल के लिए अब तक क्वालिफाई करने वाली 3 टीमों में ऑस्ट्रेलिया 5 बार की चैंपियन है। वहीं, इंग्लैंड ने एक बार खिताब जीता। भारत और साउथ अफ्रीका एक भी बार इस टूर्नामेंट को जीत नहीं सके है।