Women’s T20 World Cup : आज पाकिस्तान की जीत की दुआ करेगी टीम इंडिया, वरना हो सकता है नुकसान

ग्रुप में पहले स्थान पर पहुंचने के लिए टीम इंडिया को चाहए इंग्लैंड की बड़ी हार

women's t20 world cup
women's t20 world cup

कैबेखा । भारतीय टीम ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप दो में दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। बारिश से प्रभावित अपने आखिरी लीग मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को डकवर्थ-लुईस पद्धति से पांच रन से हराया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 155 रन बनाए। बारिश के कारण मैच को रोकने के समय आयरलैंड ने 8.2 ओवर में दो विकेट पर 54 रन बनाए थे। भारत ने लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप के अंतिम चार में जगह बनाई है।

टीम इंडिया चाहेगी बड़े अंतर से जीते पाकिस्तान

इस तरह से भारत सेमीफाइनल में पहुंच तो गया है, लेकिन टीम इंडिया आज चाह रही होगी कि पाकिस्तान अपना मुकाबला बड़े अंतर से जीते। दरअसल, पाकिस्तान और भारत एक ही ग्रुप में हैं। पाकिस्तान तो बाहर हो चुका है, लेकिन वह आज आखिरी मैच इंग्लैंड से खेलेगा। इंग्लैंड फिलहाल ग्रुप में भारत के बराबर 6 अंकों के साथ रन रेट बेहतर होने की वजह से टॉप पर है, लेकिन बड़े अंतर से हारता है तो वह दूसरे नंबर पर खिसक सकता है।

क्यों भारत चाहेगा पाकिस्तान बड़े अंतर से जीते

अगर इंग्लैंड दूसरे नंबर पर खिसकता है तो उसका मुकबला 23 फरवरी गुरुवार को मौजूदा चौंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत रनरअप है और उसे ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी, जबकि मौजूदा टूर्नामेंट में कंगारू टीम अपने सभी मैच जीती है। ऐसे में वह कम से कम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से नहीं भिड़ना चाहेगा। दूसरी ओर, ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर फिलहाल न्यूजीलैंड है, लेकिन साउथ अफ्रीका के पास दूसरे नंबर पर पहुंचने का मौका है।

ऐसे मिलेगा टीम इंडिया को फायदा

ऐसे में भारत अगर टेबल टॉपर रहता है तो उसकी भिड़ंत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका से हो सकती है। इन दोनों टीमों को हराना भारत के लिए कहीं आसान होगा। एक और बात, भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड खिताब की दावेदार हैं। अगर ये टीमें भिड़ती हैं तो किसी एक की छुट्टी हो जाएगी।