World Test Championship : फाइनल से एक जीत दूर है भारतीय टीम, पर रहेगी यह शर्त भी लागू

एक जीत और मिलते ही साउथ अफ्रीका से आगे रहना पक्का

World Test Championship
World Test Championship

नागपुर । भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के बेहद करीब पहुंच गई है। भारतीय टीम इस सीरीज में एक मैच जीत लेती है तो उसका फाइनल खेलना लगभग तय हो जाएगा, परंतु उसके लिए उसके यह दुआ करना होगी कि न्यूजीलैंड और श्रीलंका के मध्य न्यूजीलैंड में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका कम से कम एक मैच हारे या बराबरी का खेले। ऐसे में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दावेदार हो जाएगी।

एक जीत और मिलते ही साउथ अफ्रीका से आगे रहना पक्का

डब्ल्यूटीए पॉइंट्स टेबल में अभी ऑस्ट्रेलिया पहले, भारत दूसरे, श्रीलंका तीसरे और साउथ अफ्रीका चौथे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका को अपने घर में वेस्टइंडीज से दो मैच और खेलने हैं। अगर अफ्रीकी टीम ये दोनों मुकाबले जीत लेती है तो उसके 55.55 प्रतिशत पॉइंट्स हो जाएंगे। वहीं भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में दो टेस्ट मैच जीत लेती है तो बाकी दो मुकाबले हारने के बावजूद उसके 56.94 प्रतिशत पॉइंट्स होंगे। यानी इस सीरीज में 1 जीत और मिलते ही भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका से आगे रहना तय हो जाएगा।

श्रीलंका को न्यूजीलैंड से खेलना है दो टेस्ट

इस समय पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद श्रीलंका की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में दो टेस्ट मैच खेलने हैं। श्रीलंका की टीम अगर दोनों टेस्ट नहीं जीत पाती है तो भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट जीतकर भी फाइनल में पहुंच जाएगी। हालांकि, अगर श्रीलंका क्लीन स्वीप कर लेता है तो उसके 61.11 प्रतिशत पॉइंट्स होंगे। इस स्थिति में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार में से तीन टेस्ट जीतने होंगे। हालांकि, श्रीलंका के लिए न्यूजीलैंड में दोनों टेस्ट जीत पाना बहुत ही मुश्किल है। श्रीलंकाई टीम वहां एक भी टेस्ट हारी या एक भी मुकाबला ड्रॉ रहा तो भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट जीतकर ही फाइनल में अपनी जगह पक्का कर लेगा।

ऑस्ट्रेलिया का फाइनल खेलना पक्का

ऑस्ट्रेलिया का डब्ल्यूटीए फाइनल खेलना तय है। अगर वह सीरीज के चारों मुकाबले हार जाती है तब भी उसका टॉप-2 में रहना तय है।

तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनना भी संभव

भारतीय टीम अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनने के भी बेहद करीब आ गई है। इस समय टीम इंडिया वनडे और टी-20 में नंबर-1 है जबकि टेस्ट में दूसरे नंबर पर है। भारतीय टीम इस सीरीज को 2-0 या इससे बड़े अंतर से जीत लेती है तो वह टेस्ट में भी नंबर-1 बन जाएगी।