क्रिस्टचर्च । श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच क्रिस्टचर्च में खेले जा रहे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में हार के साथ ही श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने की दौड़ से बाहर हो गई है। बता दें कि डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलने के लिए श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट में जीत दर्ज करना आवश्यक था, जबकि उसे पहले ही टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है।
भारत ने भी पक्की की फाइनल में जगह
हार के साथ ही अब श्रीलंका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है। इसी के साथ अब भारत का डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट हार भी जाता है तो भी फाइनल में टीम की जगह पक्की है। अब भारत इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलेगा।
कैसे श्रीलंका के हारने से भारत फाइनल में पहुंचा
श्रीलंका के हारने से टीम इंडिया को फायदा हुआ है। श्रीलंका न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हार गया। इस वजह से पॉइंट्स टेबल में उसके 48.48 प्रतिशत पॉइंट्स हो गए है। अब अगर श्रीलंका की टीम सीरीज 1-0 से जीतती भी है तो उसके भारत के बराबर पॉइंट्स नहीं होंगे। वहीं, दूसरी ओर अब अगर भारतीय टीम चौथा टेस्ट मैच भी हार भी जाती है तो उसके 56.94 प्रतिशत पॉइंट्स रह जाएंगे, जो कि श्रीलंका से ज्यादा होंगे।
ऑस्ट्रेलिया का फाइनल खेलना पक्का
ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट जीतने के बाद डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अपनी जगह पक्क्की कर ली थी। डब्ल्यूटीसी के पॉइंट्स टेबल पर वह टॉप पर है। भारत के पास लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने का मौका है। भारत ने पहले डब्ल्यूटीसी के फाइनल में भी जगह बनाई थी, जहां उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
ओवल में होगा डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबला
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून तक लंदन स्थित ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। आईसीसी ने मैच के लिए एक दिन रिजर्व रखा है। 12 जून रिजर्व-डे रहेगा। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा सीजन है। पहले सीजन में केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम चैंपियन बनी थी। कीवी टीम ने साउथैम्टन में खेले गए फाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया था।