WTA के मुख्य कार्यकारी स्टीव साइमन के निर्णय के सपोर्ट में खड़ा हुआ टेनिस संघ व खिलाड़ी
— Petra Kvitova (@Petra_Kvitova) December 1, 2021
सेंट पीटर्सबर्ग। चीनी टेनिस खिलाड़ी पेंश शुआई के गायब होने का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष थॉमस बाक से पेंग शुआई की वीडियो कॉलिंग के जरिये हुई बात के बाद समझा जा रहा था कि यह मामला अब थम जाएगा। इसके उलट पेंग शुआई की सुरक्षा को लेकर महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ने सख्त फैसला लिया है।
डब्ल्यूटीए ने बुधवार को कहा कि उसने पूर्व युगल विश्व नंबर एक खिलाड़ी पेंग शुआई की सुरक्षा को लेकर चिंताओं के कारण चीन में टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला किया है। डब्ल्यूटीए के मुख्य कार्यकारी स्टीव साइमन ने एक बयान में कहा कि मैं वहां प्रतिस्पर्धा करने के लिए कैसे कह सकता हूं, जब पेंग शुआई को स्वतंत्र रूप से संवाद करने की अनुमति नहीं है। साथ ही कहा कि शुआई पर यौन उत्पीड़न के आरोपों का खंडन करने के लिए दबाव डाला गया है। डब्ल्यूटीए के मुख्य कार्यकारी के इस निर्णय के सपोर्ट में पूरा डब्ल्यूटीए बोर्ड आ गया है। इसके साथ ही पूर्व और वर्तमान दिग्गज खिलाड़ी भी इसका समर्थन कर रहे हैं। मार्टिना नवरातिलोवा, पेत्रा क्वितोवा, सेरेना विलियम्स, किम क्लिस्टर्स जैसी दिग्गज खिलाड़ी पेंग शुआई के समर्थन में डब्ल्यूटीए के साथ खड़ी हैं।
This is a brave stance by Steve Simon and the WTA where we put principle above $ and stand up for women everywhere and particularly for Peng Shuai.
Now – what say you, @IOC ?!? #IOC – so far I can barely hear you!!!#WhereisPengShuai https://t.co/X7tNDbs3Uu— Martina Navratilova (@Martina) December 1, 2021
डब्ल्यूटीए के मुख्य कार्यकारी स्टीव साइमन ने कहा कि वह वर्तमान की स्थिति को देखते हुए काफी चिंतिंत हैं। साथ ही कहा कि मैं उन जोखिमों के बारे में भी बहुत चिंतित हूं जो हमारे सभी खिलाड़ियों और कर्मचारियों का सामना कर सकते हैं यदि हम 2022 में चीन में कार्यक्रम आयोजित करते हैं।
चीन के पूर्व उपप्रधानमंत्री पर पेंग शुआई ने लगाया था यौन शोषण का आरोप
गौरतलब है कि चीन की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी और पूर्व विंबलडन चौंपियन पेंग शुआई द्वारा चीन के पूर्व उपप्रधानमंत्री झांग गाओली पर दो नवंबर को यौन शोषण का आरोप लगाया गया था। इसके बाद उनकी गायब होने की खबर भी फैली थी। इसे देखते हुए डब्ल्यूटीए (महिला टेनिस संघ) ने जहां चीन से सभी व्यावसायिक रिश्ते खत्म करने की धमकी दी। वहीं कई टेनिस दिग्गजों और खिलाड़ियों ने इस पूरे मामले में जांच की मांग की है। यही नहीं संयुक्त राष्ट्र ने भी इस पूरे मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए चीन से जवाब मांगा है। बात दें कि पेंग शुआई ने चीन के पूर्व उपप्रधानमंत्री झांग गाओली पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने चीनी सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि झांग ने उनका 3 साल पहले अपने साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया था। पेंग का यह पोस्ट पूरी दुनिया में तेजी से वायरल हुआ। लेकिन कुछ ही देर में पोस्ट का हटा दिया था। इसके बाद उनके गायब होने की खबर भी तेजी से दुनिया में फैली।