नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने और सबको वैक्सीनेट करने के लिए तमाम ऑफर के बारे में तो आपने सुना ही होगा। पर अभी तक ऐसा ऑफर किसी ने नहीं दिया होगा कि कोविड वैक्सीन लगवाने वालों को सेक्स वर्कर के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। जानकर चौंक जरूर गए होंगे। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के एक शहर में ये ऑफिर लोगों को दिया गया है।
‘इंडिपेंडेंट’ की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों को सेक्स वर्कर (Sex Workers) के साथ मुफ्त में कुछ समय बिताने का गजब का ऑफर दिया जा रहा है। ये ऑफर ‘फन पलास्ट’ नामक ब्रोथल का है। ब्रोथल अपने यहां भी वैक्सीनेशन (Vaccination) की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।
ऑफर का लाभ उठाने के लिए वहां पहुंच रहे हैं। इस ऑफर में कहा गया है कि वैक्सीनेशन करवाने वाला शख्स अपनी पसंद की सेक्स वर्कर के साथ 30 मिनट मुफ्त बिता सकेगा।