बच्‍चों की परवरिश करना जितना आसान दिखता है उतना होता नहीं है। ये काम ठीक उसके उलट एक बहुत पेचीदा और काफी जिम्मेदारी भरा काम होता है। कई बार पैरेंट्स के लिए तय करना मुश्किल हो जाता है कि बच्चों को समझाने का कौन सा तरीका ज्यादा बेहतर है। ताकि वो आगे भविष्य में जाकर उनका नाम रोशन कर पाएं। बच्चों को पालने में पैरेंट्स कुछ गलतियां कई बार बच्चों पर बुरा असर भी डालती है। मां-बाप ये नहीं कहते हैं कि उन्होंने अपने बच्चे की परवरिश खराब की है लेकिन उनकी कुछ गलतियां उनके बच्चों पर काफी बुरा असर डालती है। इसलिए मां-बाप को ऐसी गलतियां दोहराने से बचना चाहिए। आइए जानते हैं ऐसी कौन सी हैं वो आदतें, जो कभी भी पैरेंट्स को नहीं करनी चाहिए

1- बच्चों को डांटना

ऐसे कई मां-बाप होते हैं जो अपने बच्चों को बात-बात पर डांट देते हैं। जिससे उनके बच्चों पर काफी नेगेटिव प्रभाव पड़ता है। साथ ही अगर आप लोगों के सामने अपने बच्चों को कुछ बोलते हैं तो इससे इससे बच्चों के आत्मविश्वास और स्वाभिमान को ठेस पहुंचती है। हमेशा ही अपने बच्चों के साथ नम्रता से बात करें और हमेशा ही बच्चों की गलती पर डांटे नहीं बल्कि उसे समझाएं कि उसने क्या गलती की है।

2- बेवजह के नियम-कानून ना बनाएं

ऐसा देखा जाता है कि लोगों के लिए गुस्से पर काबू करना उस वक्त काफी मुश्किल हो जाता है, जब बच्चे दूसरों के सामने मिसबिहेव करते हैं। इसलिए हमेशा ही बच्‍चों के लिए उनकी सीमाएं जानना काफी महत्वपूर्ण हैं। ताकि उन्हें हमेशा सही और गलत का फर्क पता हो। लेकिन कभी भी मां-बाप को अपने कानून बच्चों पर नहीं थोपने चाहिए इससे बच्चों पर बुरा असर पड़ता है।

3- दूसरों बच्चों से न करें तुलना

अपने बच्चों की दूसरे बच्चों के साथ तुलना करने से वो बहुत असुरक्षित महसूस कर सकते हैं। वहीं ये कई पैरेंट्स की आदत होती है कि वह अपने बच्चों की दूसरे बच्चों से तुलना करते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। इससे बच्चों के मन में आपके लिए काफी नेगेटिविटी आती है और उनके दिमाग पर बुरा असर पड़ता है।

4-​बच्‍चे की भावनाओं को समझें

ये कई लोगों की आदत होती है कि वो अपने आगे अपने बच्चों को कुछ नहीं समझते हैं। साथ ही अक्सर बच्चों की बात को अनसुना या फिर नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसा करने से आपके
बच्चे आपके बारे में काफी गलत सोचना शुरू कर देते हैं और उवकी भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। हमेशा ही उनकी बातें सुने और उनकी फीलिंग्‍स को समझें।

​5- कमियों को बच्चों पर कभी ना थोपें

कई परिवारों में ऐसा देखा जाता है कि मां-बाप की गलतियों की वजह से बच्‍चों में डिप्रेशन हो जाता है। माता-पिता की ऐसी कई कमियों का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ता है। जिसके चलते बच्चे काफी चिड़चिड़े और गुस्‍सैल स्‍वभाव के हो जाते हैं। वहीं बच्चे पनी फीलिंग्‍स भी शेयर नहीं कर पाते और बीमार हो जाते हैं।