मुजफ्फरपुर। शहर से एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ युवतियां और महिलाएं सड़क किनारे डोसा की रेहड़ी से मसाला डोसा खा रही थीं। उसी वक्त चटनी का छींटा पड़ने के बाद पहले तो वाद-विवाद हुआ। फिर मामला गाली-गलौच और हाथापाई पर तक पहुंच गया। युवतियों ने देखते देखते एक दूसरे के बाल पकड़कर गालों में चाटें जड़ने शुरू कर दिए।
इस नजारे को किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ओपी इलाके में एक दुकान पर डोसा खाने के दौरान युवती के कपड़े पर चटनी का छींटा पड़ने के कारण विवाद हो गया।