भोपाल। वेब सीरीजआश्रम-3 की शूटिंग के दौरान हमला करने वालो के खिलाफ 24 घंटे के भीतर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ अरेरा हिल्स थाने में एफआईआर दर्ज हुई है।
इसमें 7 नामजद और 30 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एमपी नगर थाने में सोमवार को 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। मामले में अभी भी 3 नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
गौरतलब है कि प्रकाश झा की फिल्म ‘आश्रम’ को लेकर भोपाल में विरोध जारी है। वेब सीरीज के क्रू मेंबर्स के हरासमेंट को लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एम्पलाई ने भी विरोध जताया है। गौरतलब है कि वेब सीरीज का विरोध होने के बाद भोपाल में हुआ है क्रू मेंबर्स के साथ मारपीट की गई है।
वेब सीरीज पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कहा कि इसके नाम पर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा – ”हमारी भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य फिल्माते क्यों हो, हिम्मत है तो दूसरे धर्म के बारे में करके बताएं।” उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में शूटिंग करने वालों का स्वागत है, लेकिन धार्मिक भावनाएं आहत नहीं करें।