ग्वालियर। कहते हैं हर शख्स को कोई न कोई हमशक्ल होता है। चाहे वो दुनिया के किसी भी कोने में ही क्यों न हो। ऐसे ही एक हमशक्ल दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल का भी है। इनका नाम सौरभ गुप्ता है और ये ग्वालियर की सड़कों पर चाट का ठेला लगाते हैं।
सौरभ को भी पता है कि उनका चेहरा अरविंद केजरीवाल से मिलता है। ऐसे में सौरभ अपना पहनावा और चाल-ढाल पर उनकी तरह ही रखते हैं। वे भी आम आदमी पार्टी के ब्लाइंड सपोर्टर हैं। और सिर पर आम आदमी पार्टी की टोपी भी लगाते हैं।
Madhya Pradesh | Chaat seller Saurabh Gupta from Gwalior is popular as Delhi CM Arvind Kejriwal's lookalike. "I have no interest in politics, happy being a chaat seller but would want to meet Kejriwal Ji someday," he says. pic.twitter.com/cyWJWt2WEP
— ANI (@ANI) October 20, 2021
हालांकि सौरभ का ये कहना है कि वे सीएम केजरीवाल के फैन जरूर हैं पर उन्हें राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। वे चाट का ठेला लगाकर लोगों को अपने हाथों के हुनर का स्वाद बेचकर ही खुश हैं। वे दिल्ली के सीएम से एक बार मिलना चाहते हैं। उनका कहना है कि न जाने कब ये सपना पूरा होगा। वो उस दिन का इंतजार कर रहे हैं।