यूक्रेन। फैशन मॉडल बनी सोल्जर, यह पोस्ट यूक्रेन ही नहीं पूरी दुनिया में इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसकी वजह हैं दरअसल एक यूक्रेनियन ब्यूटी क्वीन जिसने अपने सुकोमल हाथों में दुनिया की सबसे ताकतवर और खूंखार रूसी फौज को जवाब देने के लिए बंदूक थाम ली है।
जी हां, पूर्व मिस यूक्रेन अनास्तासिला लीना ने यूक्रेन फौज को ज्वाइन कर लिया है। उन्होंने अपने देश की सेना को सपोर्ट करने के लिए हाई हील की सेंडिल को छोड़कर आर्मी में पहने जाने वाले combet shoes पहन लिए हैं । वहीं अनास्तासिला लीना ने लांग गाउंन और शॉर्ट स्कॉर्ट को भी अलविदा कह दिया है और सेना की यूनीफार्म को पहन लिया है ।
अनास्तासिला लीना 2015 में मिस ग्रांड इंटरनेशनल ब्यूटी कॉन्टेंस्ट में यूक्रेन का प्रतिनिधित्व किया था। वे इंस्ट्राग्राम पर एक सीरीज में आर्मी यूनीफार्म और हाथ में गन थामे एक मोर्चे पर पोजिशन लिए हुए दिखाई जा रहीं हैं। आपको बता दें कि लीना टीवी एंकर और फैशन मॉडल के रूप में खूब नाम कमा चुकीं हैं। वे अंकारा और इस्तांबुल टर्की में पीआर मैनेजर के रूप में काम कर चुकीं हैं।