पटना। कई बार ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं जिसमें या ताे मंच टूट जाता है या मंच से धक्कामुककी में कोई नेता नीचे गिर जाता है। इसपर अलग तरह का मामला सामने आया है। बिहार के डिप्टी सीएम मंच से उतर रहे थे तभी सीढ़ियां टूट गईं और उनके बॉडीगाड समेत 6 लोग नीचे गिर गए।

बताया जा रहा है कि कटिहार जिले में कार्यक्रम चल रहा था। यहां चेक वितरण करने के बाद डिप्टी सीएम मंच से उतर ही रहे थे तभी सीढ़ियां टूट गईं और वे नीचे गिर गए। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।