ट्रेडिंग न्यूज । पिछले कुछ दिनों से कुत्तों को लेकर कई खबरें आ चुकी हैं। कुत्तों के हमले में कई लोगों और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। कुत्तों के हमले में छोटे बच्चे घायल भी हुए हैं। सोशल मीडिया पर भी सोसाइटी से लेकर सड़क पर कुत्तों के आतंक की घटनाए चर्चा में रहती हैं। ताजा मामला ओडिशा का है, जहां कुत्तों के काटने से बचने के लिए स्कूटी सवार महिला सड़क किनारे खड़ी गाड़ी से टकरा गई। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
स्कूटी के पीछे दौड़ने लगा कुत्तों का झुंड
मामला रहामपुर का है। जहां एक लेडी, बच्चे और महिला को बैठाकर स्कूटी से जा रही थी कि तभी कुत्तों का एक झुंड उनके पीछे दौड़ने लगता है। महिला डर जाती है। उसका ध्यान कुत्तों पर होता है। ऐसे में वह सीधा सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा जाती है। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सड़क पर गिर जाते हैं। यह दृश्य देखकर लोगों में आवारा कुत्तों को लेकर गुस्सा है। उनका कहना है कि प्रशासन को अवारा कुत्तों का कुछ करना चाहिए।
ओडिशा का है यह मामला?
यह क्लिप 17 सेकंड्स का है, जिसमें हम देख सकते हैं कि एक सफेद रंग की कार सड़क किनारे खड़ी है। इसी दौरान एक महिला स्कूटी लेकर आती है जिसका ध्यान रोड पर सामने नहीं बल्कि स्कूटी के पीछे दौड़ रहे कुत्तों पर होता है। वह कुत्तों से बचने के लिए स्कूटी तेज कर लेती है कि तभी उसकी स्कूटी सीधा सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा जाती है। टक्कर इतनी जोरदार होती है कि स्कूटी पर सवार बच्चा और दोनों महिलाएं जमीन पर गिर जाती हैं। जबकि उनका पीछा कर रहे कुत्तों में एक कुत्ता भी स्कूटी के नीचे दब जाता है। तीनों किसी तरह उठते हैं। जबकि डॉग्स वहां से भाग जाते हैं।
स्कूटी के पीछे दौड़ने लगा कुत्तों का झुंड
यह वीडियो न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई‘ (प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया) के ट्विटर हैंडल से तीन अप्रैल को पोस्ट किया गया था। उन्होंने कैप्शन में बताया – यह घटना ओडिशा के बेरहामपुर शहर की है। जहां एक महिला स्कूटी चलाने के दौरान आवारा कुत्तों के काटने के डर से घबरा गई, जिसके चलते स्कूटी सड़क के किनारे खड़ी कार से टकरा गई। हादसे में महिला और स्कूटी पर सवार बच्चे को काफी चोटें आई हैं। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
Caught on Camera | Scared of being bitten by stray dogs, a woman rammed her scooty into a car parked on the side of the road in Berhampur city in Odisha. Both women and the child sustained multiple injuries in the incident. pic.twitter.com/F5h8wtCFHy
— Press Trust of India (@PTI_News) April 3, 2023
क्लिप को 70 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा
इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 4 लाख 70 हजार से अधिक व्यूज और 1300 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कई यूजर्स ने इस पर टिप्पणी भी की। एक यूजर ने लिखा कि तीनों बिना हेलमेट थे, पहले नियमों पर बात की जाए। दूसरे ने लिखा कि आवारा कुत्तों का कुछ किया जाना चाहिए। जबकि एक ने लिखा कि एक कुत्ता भी दब गया स्कूटी के नीचे, कोई कुत्ता प्रेमी उसका भी इलाज करवाए। इस पूरे मामले पर आपकी क्या मानना है? कॉमेंट में बताइए।