Viral Video : पानी पीने गया था शेर का झुंड, फिर दिखा हिप्पो और फिर…

2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है वीडियो

Viral Video
Viral Video

ट्रेडिंग न्यूज । शेर जंगल का राजा होता है। उसकी एक दहाड़ से ही जंगल में रहने वाले छोटे और कमजोर जानवर छिप जाते हैं। शेर जब शिकार पर निकलता है तो रास्ते खाली हो जाते हैं। यूं तो अकेला शेर ही दहशत के लिए काफी होता है, पर क्या हो जब शेरों का पूरा झुंड हो। फिर तो इस झूंड का मुकाबला कर पाना किसी के भी बस की बात नहीं होगी। पर भैया जंगल में कुछ ऐसा हुआ है, जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल है। पानी पीने के लिए गए शेरों के झुंड को भी अपने पैर पीछे खींचने पड़ गए। यकीन नहीं हो रहा, तो सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख लीजिए।

पानी पीने के लिए नदी पर गया था शेरों का झुंड

दरअसल, शेरों का एक झुंड पानी पीने के लिए नदी किनारे पहुंचा था। हिप्पो को ये बात पसंद नहीं और उसने शेरों पर हमला कर दिया। बता दें कि दरियाई घोड़ा दुनिया का सबसे घातक और बड़ा भूमि स्तनपायी है, जो अफ्रीका में प्रति वर्ष लगभग 500 लोगों को मार देता है। हिप्पो एक आक्रामक जीव है, जिनके दांत बहुत खतरनाक होते हैं। वे अपनी त्वचा को ठंडा और नम रखने के लिए अपना अधिकांश समय पानी के अंदर ही गुजारते हैं, इसलिए वे ज्यादा पानी वाली जगहों पर रहते हैं।

जब हिप्पो ने शेरों को दौड़ा लिया…

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरों का एक झुंड नदी किराने पानी पी रहा है। तभी पानी में मौजूद दरियाई घोड़ा उनको देखता है। वह शायद उनकी मौजूदगी को पसंद नहीं करता और गुस्से में आकर एक शेर पर धावा बोल देता है। हिप्पो को गुस्से में अपनी तरफ आता देख शेर सतर्क हो जाते हैं और उससे मुकाबला करने की बजाय पीछे हट जाता है। शेरों को थोड़ी दूर तक खदेड़ने के बाद दरियाई घोड़ा वापस पानी में लौटने लगता है। इस दौरान उसका स्वैग देखने वाला होता है।

2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है वीडियो

जंगल का यह अद्भुत नजारा इंस्टाग्राम पेज /संजमेजातनहमत से पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा गुस्सैल दरियाई घोड़े ने शेर पर हमला कर दिया। इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 9 हजार से ज्यादा लाइक्स और दो लाख व्यूज मिल चुके हैं। बहुत से लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी। एक शख्स ने लिखा- और ये जंगल के राजा है! वहीं अन्य यूजर ने टिप्पणी की कि शेर भूखे नहीं थे वरना हिप्पो का काम तमाम था। इस पूरे मामले पर आपका क्या मानना है? कॉमेंट में लिखें।