ट्रेडिंग न्यूज । जैसे जैसे जंगल सिमटते जा रहे हैं या यूं कहें कि इंसान जंगल पर कब्जा करता जा रहा है, जंगली जानवरों के रहने के ठिकाने भी कम होते जा रहे हैं। जंगलों के सिमटने की वजह से ही अब जंगली जानवर इंसानों के रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं। जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों में आना कई बार खतरनाक साबित होता है। शेर, बाघ, तेंदुआ ये ऐसे जानवर है जो इंसानों पर हमला भी कर देते हैं। जानवरों के रिहायशी इलाकों में आने उत्पात मचाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर है और यह वायरल भी हुए हैं। इन वीडियो में कई जंगली जानवरों को इंसानों के इलाकों में देखा जा चुका है।
अब ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपनी जमीन इंसानों के हाथों में जाते देख जंगली जानवर खफा नजर आ रहे हैं, इसलिए वे अब इन इलाकों में आकर उत्पात मचा रहे हैं। वायरल वीडियो में एक हाथी नजर आ रहा है, जो कि एक ड्राइवर पर काफी ज्यादा गुस्सा है। गुस्से में जो हरकत गजराज ने की है, उसकी कल्पना भी ड्राइवर ने नहीं की होगी।
जब गजराज को आ गया गुस्सा
वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक हाथी जंगल से रिहायशी इलाके में पहुंच गया। वह सड़क पर था कि तभी उसके रास्ते में एक पिकअप (वाहन) आ गया। ड्राइवर वाहन पीछे करने की बजाय हाथी को चकमा देकर निकलना चाहता था। लेकिन हाथी को गुस्सा आ गया और उसने वाहन को ढकेलना शुरू किया। धक्का देते-देते वह पिकअप को सड़क के किनारे ले गया और ऐसी टक्कर मारी कि वाहन गुलाटी मारते हुए सड़क से नीचे गिर गया।
तुमने मेरे इलाके में #घर क्यों बनाया 🤔🤔😓😓#Narengi #Guwahati today.😖😖@susantananda3 @ParveenKaswan @ipsvijrk @SudhaRamenIFS @moefcc pic.twitter.com/puaHBG5mQM
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) January 14, 2023
खत्म नहीं हुआ था गुस्सा
लेकिन हाथी संतुष्ट नहीं हुआ। इसलिए उसने वाहन के पलटने के बाद भी उसे और जोरदार टक्कर मारी जिससे पिकअप कलाबाजी मारते हुए सीधा खड़ा हो गया। सारी पब्लिक दूर से इस दृश्य को देख रही थी। किसी ने इसका वीडियो बनाकर शेयर कर दिया। उसी क्लिप को जब IPS अधिकारी रूपिन शर्मा ने पोस्ट किया तो वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस क्लिप को अबतक 1 लाख 19 हजार व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं, जिसे पोस्ट करते हुए आईपीएस ने लिखा था- तुमने मेरे इलाके में घर क्यों बनाया? वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? कॉमेंट में बताइए।