Viral Video : पति पर चढ़ गया था नशा, फिर पत्नी ने जो किया वो वायरल हो गया

क्लिप को अबतक 56 हजार से अधिक व्यूज और एक हजार से ज्यादा लाइक्स

Viral Video
Viral Video

ट्रेडिंग न्यूज । नशा एक बुरी लत है, इससे आसानी से छुटकारा नहीं मिल पाता है। वैसे नशा कई प्रकार का होता है, परंतु प्रकार कोई भी हुआ बुरा ही माना जाता है। लोगों के सिर पर जब नशा चढ़ जाता है तो उसे उतारने के लिए कई जतन किए जाते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि सिर पर नशा चढ़ा हो और अचानक से मम्मी, पापा सामने आ जाए तो नशा पल भर में काफुर हो जाता है। पर कई बार बात बिगड़ ही जाती है और नशा को जतन कर उतारना पड़ता है।

सवाल है कि नशा कैसे उतारें ?

अब सवाल यह उठाता है कि नशा कैसे छुड़ाए या फिर नशा कैसे उतारे? हालांकि उसके भी कई तरीके हैं परंतु अब आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिसके बाद नशा तो उतर ही जाएगा और हो सकता है क आप आगे नशा ना करने के लिए तौबा भी कर लें। नशा उतारने का एक वीडिया आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। जिसमें एक पत्नी अपने पति के सिर चढ़ चुके नशे को उतार रही है।

पत्नी ने खास अंदाज में उतारा पति का नशा

दरअसल, एक पत्नी को जब पता चला कि उसका पति नशे में है तो भैया… उसने कुछ ऐसा किया कि हसबैंड का सारा नशा छूमंतर हो गया होगा! इस क्लिप को ट्विटर हैंडल म्स ब्ीपाप से पोस्ट किया गया और स्पेनिश भाषा में लिखा- नशा छुड़ाने का उपाय।

अब कभी नशा नहीं करेगा पति

वीडियो में हम देख सकते हैं कि कथित पति-पत्नी छिलछिले पानी में हैं, और शख्स चौकड़ी मारके पानी में बैठा है। जबकि वाइफ कुछ पत्ते लेकर उसके सिर पर मार रही है और फिर उसे पानी में डुबा देती है। वह इस प्रक्रिया को बार-बार करती है। ऐसा लग रहा है कि यह पत्नी इस तरीके से अपने हसबैंड का नशा उतार रही है। बता दें, इस क्लिप को अबतक 56 हजार से अधिक व्यूज और एक हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।