Viral Video : सवाल था ये पराठा टूटता क्यों नहीं, जवाब मिला ये होस्टल के हैं

क्लिप को अबतक 30 हजार से अधिक व्यूज और सात सौ से ज्यादा लाइक्स

Viral Video
Viral Video

ट्रेडिंग न्यूज । होस्टल लाइफ अक्सर कुछ खट्टी कुछ मीठी यादें देकर जाती है। खासकर बॉयज के लिए तो होस्टल लाइफ काफी मजेदार होती है। हालांकि होस्टल लाइफ में गर्ल्स या बॉयज के लिए सबसे बड़ी परेशानी जो होती है वो होती है होस्टल का खाना। होस्टल लाइफ से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

परंतु उसके पहले हम आपको कुछ और याद दिला देते हैं। साल 2006 में प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी एक फिल्म रिलीज हुई थी। नाम है ‘चुप-चुप के‘, जिसमें शाहिद कपूर, परेश रावल, सुनील शेट्टी, करीना कपूर और अनुपम खेर जैसे दमदार अभिनेता थे।

राजपाल यादव का बाड्या का किरदार आ रहा है याद

पर भैया… सबसे ज्यादा लोगों को भाए थे अपने राजपाल यादव। जी हां, उन्होंने ‘बाड्या‘ का किरदार निभाया था, जिसका हर डायलॉग और उनका अंदाज देखकर पब्लिक हंस-हंस के लोटपोट हो गई। तो अब बात होस्टल के वीडियो की। हाल ही, जब एक युवती ने अपने हॉस्टल में मिलने वाले ‘मजबूत और टिकाऊ‘ पराठे का वीडियो शेयर किया, तो लोगों को राजपाल का वही किरदार याद आ गया, जो सख्त रोटी मिलने पर बोलता है- इसको काटने के लिए आरी मिलेगी क्या?

कोई आखिर इसको कैसे खाए?

यह क्लिप 11 सेकंड का है, जिसमें हम देख सकते हैं कि एक लड़की पराठे को लकड़ी की मेज पर मारकर दिखाती है। गजब तो तब हो जाता है जब पराठा मुड़ने की बजाय सख्त रहता है और उसे हर बार मेज पर मारने पर खट-खट की आवाज आती है। मानो वह पराठा आंटे का नहीं, बल्कि किसी लोहे से तैयार किया गया हो। लड़की कई बार पराठे को मेज पर मारकर दिखती है, और अंत में कहती है कि कोई आखिर इसको कैसे खाए।

जब हॉस्टल में मिला बहुत सख्त पराठा

इस वीडियो को ट्विटर यूजर ‘साक्षी जैन‘ (@thecontentedge) ने पोस्ट किया और लिखा- हॉस्टल का खाना। इस क्लिप को अबतक 30 हजार से अधिक व्यूज और सात सौ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों की संख्या में यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी। जहां तमाम यूजर्स ने कहा कि ऐसा खाना उन्हें अपने बोर्डिंग स्कूल और कॉलेज की मेस में मिलता था, तो कुछ ने कहा कि तुम्हारे हॉस्टल ने मेरे कूक को नौकरी पर रख लिया। जबकि अन्य को बाड्या (राजपाल यादव) की याद आ गई। इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? कॉमेंट सेक्शन में लिखें।