Viral Video : तोते के जवाब से ही इंटरनेट पर वायरल हो गया वीडियो

बतक वीडियो को 3 लाख 19 हजार से ज्यादा व्यूज और 15 हजार से अधिक लाइक्स

Viral Video
Viral Video

ट्रेडिंग न्यूज । भारत पालतु जानवरों में कुत्ता सबसे पहले आता है। उसके बाद लोग बिल्ली को पालने का भी शौक रखते हैं। बात अगर पक्षियों की हो तो फिर तोता यानि कि मिठ्ठू का नाम सबसे पहले आता है। तोते इंसानी बोली में बात करने के लिए जाने जाते हैं। मिठ्ठू को पालने वाले लोगों का कहना होता है कि तोते के कारण घर में चहल-पहल बनी रहती है। माना जाता है कि तोते किसी भी बात को जल्दी सीख जाते हैं।

मिठ्ठू के बतियाने के कई वीडियो

तोते हिंदी में बातचीत करने के लिए भी काफी मशूहर हैं। आपको सोशल मीडिया पर भी मिठ्ठू मियां के बातियाने के तमाम वीडियो मिल जाएंगे। लेकिन हाल ही सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर पब्लिक तोते की क्यूटनेस पर अपना दिल हार बैठी। इस क्लिप में तोता मेरे पापा बोलता है… इसके बाद एक बच्ची कहती है कि मेरे पापा हैं…लड्डू के पापा नहीं हैं। इसके बाद तोता इतने क्यूट अंदाज में बोलता है- मेरे प्यारे पापा कि पब्लिक उसकी फैन हो गई। यकीन मानिए आप भी इस क्लिप को बार-बार देखेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इंटरनेट का दिल जीत रहा है ये तोता

इस क्लिप को पब्लिक खूब पसंद कर रही है। यही वजह है कि इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। जी हां, इंस्टाग्राम पर इसे /अपतंसइींलंदप नाम के पेज से 5 मार्च को पोस्ट किया गया। अबतक वीडियो को 3 लाख 19 हजार से ज्यादा व्यूज और 15 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स लगातार इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- पापा के दो तोते हो गए। वहीं दूसरे ने लिखा कि यह कितना क्यूट है। जबकि कुछ ने कहा कि इस तोते को खुले आसमान में आजाद कर देना चाहिए। वैसे पूरे मामले पर आपकी क्या सोच है? कॉमेंट में बताइए।