Viral Video : डोसा सर्व कर रहा था वेटर, महिंद्रा हो गए फैन

वीडियो को 18 लाख से ज्यादा व्यूज मिले

Viral Video
Viral Video

ट्रेडिंग न्यूज । कहते हैं हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस जस्रत है तो उसे देखने की। कब, कहां, किस में दंग कर देने वाली काबिलियत नजर आ जाए कहा नहीं जा सकता। स्किल के मायने होते हैं अपने काम को कितनी बेहतरी और निपुणता से अंजाम दिया जा सकता है।

ऐसे में कई बार मल्टी नेशनल कंपनी के किसी एम्प्लॉई से कहीं ज्यादा काबिल और स्किल्ड नजर आता है किसी रेस्त्रां में काम कर रहा वेटर, जो अपने काम को इतने शानदार तरीके से अंजाम देता है कि देखने वाले होश खो बैठेंगे। एक ऐसा है वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक वेटर की काबिलियत आपको वाकई हैरान कर देगी।

एक साथ 16 प्लेट डोसा सर्व कर रहा था वेटर

आनंद महिन्द्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक वेटर एक हाथ पर डोसे की 16 प्लेट लेकर जाता दिखाई दिया तो लोग दंग रह गए। कुक दोसे से बनाता जा रहा था और वेटर उसे हाथ पर पेटी रखकर सजाता जा रहा था और फिर उसे कस्टमर्स को बांट भी दिया। जिसके बाद इस खेल को ओलंपिक में शामिल करने की मांग होने लगी।

एक हाथ पर लाद ली डोसे की 16 प्लेट

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक वेटर रेस्तरां के किचन में मौजूद है। कुक बड़े से तवे पर ढेर सारे डोसे बना रहा है, और एक एक कर वह डोसे प्लेट में कर के आगे बढ़ाता रहा और एक वेटर उसे अपने हाथों पर सजाता रहा। एक एक कर एक ही हाथ पर उसने कुल 16 डोसे वाली प्लेट ऐसे सेट की कि देखकर आप दंग रह जाएंगे। इतना ही नहीं ऐसी प्लेटों को हाथ पर सजाकर वो सिर्फ खड़ा नहीं रहा, बल्कि कस्टमर के पास तक जाकर हर किसी के टेबल पर उनके ऑर्डर के मुताबिक 2 साल सर्व भी किया।

वेटर की काबिलियत देख रह जाएंगे दंग

फेमस बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा ने वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। जितना शानदार ये वीडियो और वेटर की स्किल है उतना ही शानदार दिया गया है कैप्शन- ‘हमें ‘वेटर प्रोडक्टिविटी’ को ओलंपिक खेल के रूप में मान्यता दिलाने की जरूरत है। ये सज्जन उस इवेंट में गोल्ड के दावेदार होंगे।’ इस वीडियो को 18 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। वेटर के स्किल और टेक्नीक की जमकर तारीफ हो रही है।