नई दिल्ली। जब से LPG सिलेंडर घर-घर पहुंचा है एक समस्या भी सिंगल कनेक्शन वालों के सामने आई है। अचानक गैस का खत्म हो जाना हर उस घर की बड़ी समस्या है जिनके पास सिंगल कनेक्शन है।

ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए कपड़े को भीगाकर आप बेहद आसान ट्रिक से गैस की बची हुई मात्रा का पता लगा सकते हैं।

इसके लिए भीगे कपड़े को सिलेंडर से लपेटकर उसे हटा लें। फिर ध्यान से देखें तो पता चलता है कि सिलेंडर का कुछ हिस्स सूखा है और कुछ भीगा है।

चूंकि सूखा हिस्सा वो होता है जिसमें गैस नहीं होती है। ऐसे में आप आसानी से जान सकते हैं कि सिलेंडर में गैस कितनी बची है। इसके लिए हर दो-तीन दिन बाद इस ट्रिक के जरिए एक बार गैस का पता लगाकर समय रहते सिलेंडर बुक करा सकते हैं।