क्वेटा। टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम के ऑस्ट्रेलिया से हारते ही बलूचिस्तान के लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के मैच हारने के बाद एक तरफ पूरा पाकिस्तान मायूस और शोक में डूबा नजर आया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के उत्तरी इलाके का एक बड़ा हिस्सा बलोचिस्तान कहलाता है। यहां के लोगों को बाकी पाकिस्तान से दोयम दर्जे का माना जाता है। इस क्षेत्र में विकास की गतिविधियां लगभग शून्य हैं। यही कारण है कि यहां के लोगा पाकिस्तान सरकार से ही नहीं पाकिस्तान की हर हरकत का विरोध अपने तरीके से करते हैं।


गुरुवार रात जब पाकिस्तान के हाथ से खुशी का मौका छूटा तो बलोच लोगों को खुशी का अवसर मिल गया। यही कारण था कि पाकिस्तान की हार पर खुशी से झूमते इन बलोच लोगों के कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में जहां बलूचिस्तान के लोग पाकिस्तान की हार पर एक-दूसरे को बधाई देते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरे वीडियो में वे नाचते दिख रहे हैं।


क्या है बलोच मूवमेंट
बलूचिस्तान पाकिस्तान का एक प्रांत है। इसकी राजधानी क्वेटा है। बलूचिस्तान के लोग पाकिस्तान से आजादी की मांग करते आए हैं। वहां के लोग बलोच नेशनल मूवमेंट नाम से आंदोलन चला रहे हैं। इसका मकसद बलूचिस्तान को पाकिस्तान से आजाद कराना है। आंदोलन को दबाने के लिए पाकिस्तान की सेना बलोच लोगों पर अत्याचार करती आई है। पाक आर्मी के अत्याचारों से तंग आकर कई बार बलोच उन पर हमला भी करते हैं। हाल ही में चीनी इंजीनियरों की बस में हुए धमाके का कनेक्शन भी बलूचिस्तान से पाया गया था।