चीन का एक कुत्ता पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल चीन में शिब्रू इनू ब्रीड के इस कुत्ते को लगभग 1.60 युआन (18 लाख रुपए) में नीलाम किया गया है। बताया जा रहा है कि इस डेंग डेंग नाम के इस कुत्ते को इसका मालिक पेट सेंटर में छोड़कर चला गया था और अब इसे नीलाम किया जा रहा है।

4 साल बाद भी नहीं लौटा इस प्यारे कुत्ते का मालिक
जानकारी के मुताबिक इस कुत्ते का मालिक लगभग 4 साल पहले इसे पेट सेंटर में छोड़कर चला गया था और उसने इसकी फीस भी नहीं चुकाई थी। इतने साल बीत जाने के बाद भी जब वो इसे वापिस लेने नहीं आया तो मैनाथन ऑनलाइन ऑक्शन में उसे 160000 युआन (25 हजार डॉलर) में नीलाम कर दिया गया।

इतनी बड़ी बोली से सब हैरान
2018 में इस कुत्ते को जब इसके मालिक ने छोड़ दिया। तब भी इसकी कहानी पूरे चीन में वायरल हुई थी। लेकिन इतने साल बाद भी इसके मालिक के न लौटने पर अब इसे नीलाम करने की कोर्ट से इजाजत मांगी गई। कोर्ट की इजाजत के बाद इसे नीलाम किया गया। इस दौरान इस डॉग को नया घर देने के लिए करीब 480 पशु प्रेमी जुटे और अंतिम बोली 1.60 लाख युआन की लगी, जिसके बाद सब लोग हैरान हैं।