बीजिंग। एक तरफ जहां अमेरिका गन कल्चर के कारण परेशान है। यहां आए दिन शूटिंग के मामलों बढ़ते जा रहे हैं। अमेरिका में हाल ही में एक स्कूली बच्चे ने स्कूल में गोली चलाकर चार बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था। वहीं दूसरी ओर चीन में गन खरीदने और गन रखने के बेहद सख्त नियम-कायदे हैं। 2010 में चीन सरकार ने नियम बनाया कि ऐसी कोई भी गन जिससे चलने वाली गोली से कागज को भेदा जा सके उसे अवैध और खतरनाक माना जाएगा।

इस कानून से अनजान 47 साल के गेम डिजाइनर सैन चैंग ने ऑनलाइन पोर्टल अलीबाबा से ऐसी ही टॉय गन खरीदी। चैंग इसका उपयोग कंपनियों के वीडियो बनाने के लिए करने वाले थे। इस बीच रात को ही पुलिस ने उनके अपार्टमेंट पर छापा मार कर बंदूकों को जब्त कर लिया।

गैर कानूनी बंदूक पर तीन साल की सजा 
सैन चैंग को चीन की एक अदालत से तीन साल की जेल हुई। यहां के हेबेई प्रांत के वैंग जिनजोंग का बेटा भी ऐसी टॉय गन रखने के आरोप में जेल की सजा काट रहा है। वैंग का कहना है कि हॉन्गकॉन्ग में ऐसी बंदूकों की धड़ल्ले से ऑफलाइन बिक्री होती है, लेकिन चीन में सख्त कानून बनाए हुए हैं। 2019 के एक शोध में सामने आया कि जांच एजेंसियों ने 229 टॉय गन की जांच की तो इन सभी को अवैध पाया गया।

अलीबाबा जैसे ऑनलाइन पोर्टल पर इस प्रकार की गन की बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई है। जबकि पूर्व में अलीबाबा पर नकली शराब और सिगरेट की ऑनलाइन बिक्री के कई मामले सामने आ चुके हैं।

ऑनलाइन कानून नहीं बदले, चैंग अब अमेरिका बस गए
टॉय गन रखने के आरोप में तीन साल की जेल काटने के बाद अब चैंग अमेरिका में बस गए हैं। उनका कहना है कि चीन में ऑनलाइन टॉय गन की ब्रिकी के कानून नहीं बदले गए हैं। ये बड़ा विरोधाभास है कि टॉय गन की आसानी से डिलीवरी हो जाती है लेकिन इन्हें रखना गैर कानूनी माना जाता है और कड़ी सजा मिलती है।