नई दिल्ली। अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के स्पिन घर इलाके में एक मस्जिद में धमाका हो गया। इस धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट जुमे की नमाज के दौरान हुआ। इस विस्फोट में मस्जिद के इमाम के भी घायल होने की खबर है।
Taliban say that they have arrested 3 preparators of today’s blast that took place inside a Mosque in Spin Gar district of Nangarhar, The blast killed atleast 3 people while injuring another 20. #Afghanistan
— Anas Mallick (@AnasMallick) November 12, 2021
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। विस्फोटक कथित तौर पर मस्जिद के अंदर रखे गए थे। अभी तक किसी भी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत में स्थित क्षेत्र पाकिस्तान की सीमा में है। तालिबान अधिकारियों ने विस्फोट की पुष्टि की क्योंकि रिपोर्टों में दावा किया गया था कि बम लाउडस्पीकर के अंदर छिपा हुआ था।