वॉशिंगटन। अमेरिका में कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रॉन से पहली मौत हुई है। यूएस के टेक्सास से ओमिक्रॉन संक्रमित की मौत की जानकारी प्राप्त हुई है। अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि इस शक्स वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई थी। कोरोना के ओमिक्रॉन से मरने वाले की आयु करीब 50-60 साल के बीच बताई जा रही है।
अमेरिका के टैक्सास राज्य में इन दिनों कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार बीते सप्ताह यूएस में मिले कोरोना केस में 73.2% मामले ओमिक्रॉन के हैं। यहां के नॉर्थवेस्ट, दक्षिण और मिडवेस्ट के कुछ हिस्सों में यह आंकड़ा 90 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
WHO की न्यू ईयर सेलिबेशन कैंसल करने की सलाह
विश्व स्वास्थ संगठन के ने चेतावनी दी है कि कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से लड़ने के लिए मौजूदा प्रयास दो गुने करने होंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अदनोम घेब्येयियस क्रिसमस सेलिब्रेशन को कम करने और न्यू ईयर जश्न को कैंसल करने को कहा है। उन्होंने सलाह दी हे कि बाद में शोक मनाने से अच्छा है अभी जश्न ही न मनाया जाए।